अंबेडकरनगर। 23 जुलाई, 2024
लगभग ढ़ाई सौ साल वर्ष पुराना मंदिर बाबा फलाहारी दास के समाधि स्थल पर गुरु पूर्णिमा पर्व के मद्देनजर पूजा अर्चना के बाद पौधारोपण किया गया। इस मौके पर शीशम और सागौन के करीब 60 पेड़ों को लगाया गया।
श्री कमला बाबा धाम ट्रस्ट के सचिव व बसखारी प्रखण्ड अध्यक्ष कुमार वीरेन्द्र ने बताया की अब तक वो 80 वृक्षों को स्वयं के हाथों से लगा चुके हैं। संबंधित ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम जी महराज ने बताया कि ये हमारा सौभाग्य है की गुरु पूर्णिमा पर गुरु के अच्छे आचरण को धारण कर लोगों के हितकर सोच पाना ही परम सौभाग्य है। फलाहारी दास जी के समाधि स्थल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में निषाद समाज के कथा वाचक व प्रचारक आचार्य विजयानंद निषाद महाराज, मंदिर के महंत मधुवन निषाद, डीह भियांव के रवींद्र निषाद महराज, प्रधानाध्यापक लाल निषाद, लालमन निषाद महाराज और रघुराज निषाद, रवि निषाद समेत अन्य लोग शामिल रहे।