अंबेडकरनगर। 05 जून, 2024
किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में पिछले तीन दिनों से सफाईकर्मियों के तरफ से कूड़ा नही उठाया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप जगह-जगह कूड़े का अंबार व ढ़ेर लगा हुआ है। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के दौरान कूड़े का ढ़ेर लगने से निकलने वाली बदबू के कारण संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इससे इलाकाई लोगो में त्राहि-त्राहि मची हुई है।
खास बात यह है कि सबसे बुरी हालत प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह में है। आए दिन गेस्ट हाउसों से निकलने वाले कूड़े के ढ़ेर सड़क पर लग रहे हैं। प्रत्येक दिन सुबह में गेस्ट हाउस संचालक किछौछा नगर पंचायत की कूड़ा ढ़ोने वाली गाड़ी की ओर टकटकी लगाए हुए देख रहे हैं। कमोवेश यही हाल परिसीमन के बाद किछौछा नगर पंचायत में शामिल बसखारी कस्बे के कई वार्डों का है। बसखारी मुख्य बाजार और हाई-वे के दोनों छोर पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। इस मामले में ईओ की राय जानने के लिए फोन किया गया लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो पाया। उधर, सफाईनायक परमेश्वर नायक पांडेय ने बताया कि तेल की व्यवस्था न होने के कारण कूड़ा ढ़ोने वाली गाड़ियां क्षेत्र में पहुंच नहीं पा रही है।