अंबेडकरनगर। 25 मई, 2024
महिला मतदाताओं की सुरक्षा और उन्हें वोटिंग के दौरान सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने के क्रम में बसखारी ब्लाक के ग्राम हरैया में एक पिंक मतदान केंद्र बनाया गया। वहीं, युवा वोटरों को आकर्षित करने के लिए 9 मतदान केंद्रों को मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया गया। पिंक और सभी मॉडल मतदान केंद्रों पर जगह-जगह बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर महिला और युवा मतदाताओं ने सेल्फी लेकर अपने परिजनों, दोस्त-मित्रों से लेकर चहेतों को निशान लगी अंगुलियों को दिखा कर मतदान का फोटो साझा करते हुए नजर आए।
पिंक मतदान केंद्र प्रा. विद्यालय हरैया में 195 व 196 समेत दो बूथ थे। इन दो पिंक बूथ पर तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ महिलाएं ही थीं। इन बूथों को बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया कपड़ा, टेबल क्लॉथ, गुब्बारे से लेकर हर कुछ गुलाबी रंग में सराबोर था। पिंक बूथ का निर्माण महिलाओं की सुरक्षा और उनसे जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किया गया था। सुबह और शाम को इन पिंक बूथों पर वोट डालने के लिए महिला मतदाताओं की भीड़ लगी रही। दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि इन पिंक बूथों पर महिलाओं के अलावा पुरुष वोटरों के मतदान के लिए भी व्यवस्था भी रही।
वहीं चुनाव आयोग के निर्देश के क्रम में मतदान केंद्र प्रा. विद्यालय हंसवर ( बूथ 285, 286, 287 ), प्रा. विद्यालय बरही मोहनपुर ( बूथ 189, 190, 191 ), उच्च प्रा. विद्यालय रामडीहसराय ( बूथ 334, 335, 336, 337, 338 ), प्रा. विद्यालय सिंहपुर ( बूथ 288 ), प्रा. विद्यालय लखनपुर ( बुथ 298, 299 ), प्रा, विद्यालय सुलेमपुर परसावां ( बूथ 226, 227 ), प्रा. विद्यालय मुजाहिदपुर ( बूथ 178, 179 ), प्रा. विद्यालय बढ़ियानी ( बूथ 211 ), मदरसा अनवारूल उलूम भूलेपुर ( बूथ 291, 292 ) समेत 9 मतदान केंद्रों को मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया गया था। इन सभी मॉडल मतदान केंद्रों पर खास कर युवा वोटरों ने मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। मॉडल मतदान केंद्रों पर युवाओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाई गई थी। युवा मतदाता वोटिंग के बाद सेल्फी प्वाइंट में जा कर सेल्फी लेकर अपने दोस्त-मित्रो को फोटो शेयर करते हुए नजर आए।
सपा नहीं गठबंधन प्रत्याशी लालजी वर्मा के लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने किया मतदान
अंबेडकरनगर।
टांडा विधानसभा क्षेत्र के कस्बा बसखारी, किछौछा दरगाह, किछौछा नगर, डोड़ों, हंसवर और भूलेपुर समेत अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में मुस्लिम समाज के लोगों ने कंधे से कंधा मिला कर यानी एकजुट होकर अपने मत का प्रयोग किया। अधिकांश मुस्लिम वोटरों का कहना था कि उन्होंने सपा को नहीं बल्कि केंद्र में कांग्रेस की संभावनाओं के मद्देनजर ही अंबेडकरनगर के गठबंधन प्रत्याशी लालजी वर्मा के पक्ष में मतदान किया। कुछ ऐसे भी मुस्लिम वोटर मिले जिनका कहना था कि यदि सपा अकेले चुनाव लड़ती और कांग्रेस से गठबंधन नहीं हो पाता तो उस स्थिति में उनका रुझान कांग्रेस के तरफ हो जाता। अंबेडकरनगर जिले के मुस्लिम बहुल इलाकों में कुछ स्थानों को छोड़ कर अधिकांश जगहों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने सपा के नाम पर नहीं बल्कि गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। उधर, पूर्व विधायक टांडा अजीमुलहक पहलवान के पुत्र सपा नेता मुसाब अजीम ने मदरसा इस्लामिया अरबिया अनवारुल उलूम भूलेपुर में अपने मत का प्रयोग किया। मुसाब अजीम ने गठबंधन प्रत्याशी लालजी वर्मा के पक्ष में लोगों को लामबंद कर कड़ी मशक्कत करते हुए वोट डलवाया। सपा नेता फिरोज अहमद सिद्दीकी बीमार होने के बावजूद मतदान केंद्र हीरालाल जायसवाल इंटर कालेज तक मतदाताओं को पहुंचने में कड़ी मेहनत की। वहीं, सपा नेता फैजान खां अपनी टीम के साथ आम मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।