अंबेडकरनगर। 06 अप्रैल, 2024
बसखारी थाना क्षेत्र में विक्षिप्त महिला के साथ कुकर्म संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस महकमा ने इसे काफी गंभीरता से लिया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बसखारी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। शनिवार को पीड़ित महिला का जहां मेडिकल कराया गया है। वहीं बलात्कार के आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया गया है।
बसखारी कस्बे में 3/4 अप्रैल की मध्य रात्रि में मुख्य बाजार में एक दुकान के सामने विक्षिप्त महिला को लेटा कर जबरन ताकत के बलबूते मुकेश कुमार पुत्र रामनिवास निवासी चुना गली, बसखारी के तरफ से बलात्कार किया गया। सोशल मीडिया पर इस अप्रत्याशित घटना का वीडियो भी वायरल होता रहा। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमा ने इसे संज्ञान में लिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बसखारी पुलिस ने बलात्कार के आरोपी मुकेश कुमार के खिलाफ हेड कांस्टेबल की तहरीर पर बलात्कार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एडिश्नल एसपी पश्चिम विशाल पांडेय ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। संबंधित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को आरोपी युवक मुकेश को जेल भेज दिया गया है।
बलात्कार का आरोपी युवक पागल नहीं
अंबेडकरनगर।
बसखारी पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का आरोपी युवक मुकेश कुमार शारीरिक रूप से कुछ हद तक अपंग जरूर है। वह सीधा चल नहीं पाता लेकिन टेढ़ा-मेढ़ा होकर काफी दूर तक पैदल चलता रहता है। बसखारी सब्जी मंडी, मुख्य बाजार में आए दिन वह महिलाओं व लड़कियों के शरीर के आपत्तिजनक हिस्से को पकड़ता रहता है। इन घटनाओं की शिकायत पहुंचने पर घरवाले पागल व सनकी कहकर उल्टा मुकेश का ही बचाव करते रहे हैं। कई बार गलत हरकत करते हुए पाए जाने पर मुकेश की पिटाई भी हो चुकी है। लेकिन वह किसी के नियंत्रण में नहीं रहता है। हालांकि बलात्कार की शिकार पीड़ित महिला पूरी तरह से पागल है।