अंबेडकरनगर। 10 जनवरी, 2024
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर बसखारी थाने पर बुधवार शाम को थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में विशेष तौर पर बसखारी ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान और बस संचालकों ने सहभागिता की।
पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने ग्राम प्रधानों से अपील की है कि सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने गांवों में ग्रामीणों को अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न जाने के लिए सुझाव दें। क्योंकि वहां भारी भीड़ इकट्ठा होने पर यातायात का संतुलन बिगड़ सकता है। तय कार्यक्रम भी प्रभावित हो सकते हैं। थाना प्रभारी ने बस संचालकों समेत संभ्रांत लोगों को जानकारी दी कि 14 जनवरी से सीधे अयोध्या बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे। 18 जनवरी से छोटे वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने संभ्रांत लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व कानून का कड़ाई से पालन करने के लिए सहयोग देने की अपील की। बैठक में ग्राम प्रधान आदित्य तिवारी, राजेश यादव, जिपं सदस्य अंगद निषाद, प्रबंधक अमित कुमार सेठ, ठेकेदार पप्पू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।