राज्य मुख्यालय, लखनऊ। 05 दिसंबर, 2023
बिजली बिल के बकाएदारों के लिए अच्छी खबर है। एकमुश्त समाधान योजना का समय अब बढ़ा दिया गया है।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि बिजली बिल बकाये पर अधिभार में छूट के लिए चल रही एकमुश्त समाधान योजना ( ओटीएस ) का दूसरा चरण ( सेकेंड फेज ) एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक है। बिजली बिल बकायेदार उपभोक्ता इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने कहा है कि किसानों के निजी नलकूप कनेक्शन पर एक अप्रैल 2023 से बिजली बिल माफ है। 31 मार्च 2023 से पूर्व के बकाये बिल पर अधिभार में 100 फीसदी छूट ओटिएस के तहत दी जा रही है।









































