अंबेडकरनगर। 13 अगस्त, 2023
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 637 वें सालाना उर्स के प्रथम दिन रविवार शाम को सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सै. शाह मोइनुद्दीन अशरफ खिरका मुबारक पहन कर उर्स की रसूमात अदायगी की। इस मौके पर उन्होंने उर्स में आए हुए अकीदतमंदों/दर्शनार्थियों, भारत की खुशहाली व विश्व शांति के लिए दुआएं मांगी।
सज्जादानशीन सै. शाह मोइनुद्दीन अशरफ ने आस्ताने पर संदलपोशी, गुलपोशी व रस्म-ए-गागर भी अदा किया। इसके पूर्व सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ का जुलूस रविवार शाम को 05.50 बजे खानकाह हुसैनिया अशरफिया से अहले खानदान, ओलमा, मशायख, खुद्दाम, मुजाविरीन और फोकराओं के साथ आस्ताने के लिए रवाना हुआ। वहां मौजूद सभी लोगों ने उनका इस्तकबाल किया। पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सै. आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू ने बताया कि प्रातः 10 बजे आस्ताने पर हुए कार्यक्रम तहफ्फुजे नामूसे रिसालत में भी सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ ने सहभागिता की और खास दुआएं मांगी। रविवार रात 9 बजे से शुरू हुई महफिल-ए-समा ( विशेष फकीरी कौव्वाली ) में भी उन्होंने शिरकत किया। 25 मोहर्रम की उर्स की रसूमात अदायगी के दौरान सै. अली अशरफ, हसन अशरफ, हुसैन अशरफ, मोहम्मद अशरफ बडे़ बाबू, जामी अशरफ, नय्यर मियां, इमरान अशरफ, सै. आरिफ अशरफ, खलीक अशरफदस्तगीर अशरफ, कितमीर अशरफ, पूर्व विधायक पुत्र मुसाब अजीम, फैजान खां, फिरोज अहमद सिद्दीकी, लतीफ अंसारी, रईस अंसारी, आफताब अशरफ उर्फ गुड्डू मियां समेत खानवादए अशरफिया के सदस्यगण मौजूद रहे। उधर, चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में एसडीएम टांडा सचिन यादव, सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र, बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश िंसंह भारी पुलिस बल के साथ डटे रहे।
सज्जादानशीन मुसन्ना मियां के निधन के बाद मोइन मियां ने संभाली जिम्मेदारी
अंबेडकरनगर। 13 अगस्त, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
भले ही रविवार को सज्जादानशीन सै. शाह मोइनुद्दीन अशरफ ने आस्ताने पर आकर खिरकापोशी की रस्म को अंजाम दिया। लेकिन इसके पूर्व उनके पिता सै. अनवार अशरफ उर्फ मुसन्ना मियां शहीदे राहे मदीना ही 25 मोहर्रम को सज्जादानशीन के तौर पर उर्स की रसूमात की अदायगी करते रहे हैं। लेकिन 11 नवंबर, 2003 में सज्जादानशीन सै. अनवार अशरफ का सऊदी अरब में उमराह की यात्रा के दौरान निधन हो गया था। उनके निधन के पश्चात् सै. अनवार अशरफ उर्फ मुसन्ना मियां के उत्तराधिकारी के तौर पर सन् 2003 के बाद से सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते चले आ रहे हैं।