अंबेडकरनगर। 26 जुलाई, 2023
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में बुधवार सुबह 10 बजे और रात 9 बजे सात मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। दोनों जुलूस में पचास हजार से अधिक लोगों ने सहभागिता की।
दरगाह के आस्ताने से सुबह 10 बजे निकला मोहर्रम का जुलूस प्राचीन मलंग गेट, ऐतिहासिक सलामी गेट होते हुए स्थानीय पहलवान शहीद मजार परिसर पर स्थित कर्बला में पहुंचा। यहां से सात मोहर्रम का दिन का जुलूस निजामुद्दीनपुर होते हुए किछौछा नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरा। जुलूस के साथ अकीदतमंद मोहर्रम की चौकी अलम, निशान व झंडे लिए हुए चल रहे थे। मोहर्रम की चौकी पर अकीदतमंदों ने मनौती के तौर पर फूलों का सेहरा चढ़ाया और दुआएं मांगी। ठीक इसी प्रकार सात मोहर्रम की रात 9 बजे दरगाह के आस्ताने से मोहर्रम का रात्रि जुलूस निकाला गया। सुबह व रात समेत दोनों जुलूसों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में बसखारी थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। उधर, इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ ने बताया कि 10 मोहर्रम को ऐतिहासिक बड़ी ताजिया सुपुर्दे खाक करने के साथ ही 8 दिवसीय मोहर्रम के रात्रि जुलूस का समापन होगा।