अंबेडकरनगर। 07 दिसंबर, 2020
क्षेत्र के आर्थिक तंगी के शिकार व गरीब परिवार के इंटरमीडिएट तक के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था जय भीम चेतना समिति बसखारी के तत्वाधान में रविवार को शिक्षण केंद्र भवन की समारोहपूर्वक आधारशिला रखी गई। समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष नवनीत कुमार के संचालन में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मौलाना सै. वली अशरफ के संयोजकत्व में हुए शिलान्यास समारोह के दौरान किछौछा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि सै. गौस अशरफ व संरक्षकध्पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू ने संयुक्त रूप से शिक्षण केंद्र भवन की आधारशिला रखी। इस दौरान यहां स्थित संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर सामाजिक संस्था जय भीम चेतना समिति की पूरी टीम ने बारी-बारी से माल्यार्पण किया। शिक्षण केंद्र भवन के शिलान्यास समेत विविध कार्यक्रमों में सभासद क्रमशः डा. आत्माराम वर्मा, जहीन अब्बास, फरहान खान, नदीम खान, गुरुप्रसाद, मायाराम, लल्लू शाह, इरफान शाह, सिराजुद्दरन खां, लतीफ अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।