अंबेडकरनगर। 25 जून, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
कार ड्राइविंग सिखाना चार युवकों को महंगा पड़ गया। देखते ही देखते वाहन गहरे तालाब में समा गया। हालांकि समय रहते चारों युवकों की जान बच गयी और आखिकार चार पहिया वाहन को जेसीबी व टैªक्टर के जरिए किसी तरह से तालाब से बाहर निकाला गया।
किछौछा मुख्तार नगर निवासी सलमान पुत्र अब्दुल वहीद की जायलो गाड़ी है। रविवार की सुबह करीब दस बजे सलमान अपने तीन साथियों के साथ गोलपुर चौराहे पर आकर अपने एक साथी को जायलो गाड़ी चलाने के लिए सिखाना शुरू किया। सिखाने के दौरान ही गाड़ी बसखारी-जलालपुर मार्ग पर स्थित एक गहरे तालाब में चली गयी। हालांकि तालाब में पानी कम होने से व स्थानीय लोगो की मदद से कार में दबे चारों युवकों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया। थोड़ी देर बाद जेसीबी, ट्रैक्टर को मौके पर गाड़ी तालाब से खींचने के लिए लाया गया और स्थानीय लोगों के प्रयास से जायलो कार भी बाहर निकाल ली गयी। खास बात यह है कि कार के तालाब में पलट कर गिरने से उसमें दबे चार युवकों को देखने के लिए मौके पर कई घंटों तक लोगों का तांता लगा रहा।