अंबेडकरनगर। 31 मई, 2023
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर शपथ एवम जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने की शपथ ली। इस वर्ष का थीम है, हमें भोजन की आवश्यकता है,तंबाकू की नहीं।राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन कर छात्रों को तंबाकू के सेवन से हो रहे रोगों के बारे में बताया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर डॉ अमीरूल हसन में किया उन्होंने बताया कि तंबाकू में चार हजार से अधिक जहरीले तत्व होते हैं जिससे मुंह का कैंसर,फेफड़े का कैंसर होता है, तंबाकू सेवन से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है जिससे व्यक्ति कई तरह के रोगों से पीड़ित हो जाता है।
डॉ सोनिया गुलिया ने मुख संबंधी रोगों के बारे में बताया की मुख का कम खुलना, तीखापन,जलन ज्यादा होना सफेद,लाल चकत्ते होना कैंसर के लक्षण होते सकते हैं,समय समय पर जांच कराते रहे। डॉ मुकुल सक्सेना ने बताया कि तंबाकू सिगरेट के सेवन से टीबी एवम कैंसर होने की संभावना ज्यादा होती है,पूरे विश्व में कैंसर से होने वाली मृत्यु में फेफड़ों के कैंसर की संख्या बढ़ रही है जिसका कारण अत्यधिक धूम्रपान करना है।
डॉ सर्वेश कुमार ने तम्बाकू नियंत्रण कानून कोटपा-2003 के विभिन्न धाराओं पर चर्चा की , धारा 4- सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध है 200 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। धारा 5- तंबाकू उत्पादों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर प्रतिबंध । धारा 6(क) – 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिगों को तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध। । धारा 6(ख) – शिक्षा संस्थान के 100 गज के भीतर तंबाकू उत्पादों की बिक्री दंडनीय है।
यूथ आइकन प्रवीण गुप्ता ने लोगों को तंबाकू न सेवन करने लोगों को जागरुक करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डॉ अमीरूल हसन,डॉ तुमुल नंदन, डॉ बृजेश कुमार,डॉ मुकुल सक्सेना,डॉ दीपशिखा पांडे,डॉ अमृता निधि,वंदना यादव, प्रवीण गुप्ता,दिव्यांशी
चौहान,हीरा फातिमा आदि उपस्थित रहे।