अंबेडकरनगर। 29 सितंबर, 2021 ( सिटी रिपोर्टर अभिषेक शर्मा राहुल )
जिले के मालीपुर रेलवे स्टेशन के सैरपुर एवं खजूरी रेलवे क्रॉसिंग के बीच टै्रक पर बुधवार सुबह 5 बजे एक महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। लाश की शिनाख्त इन्द्रकली ( 52् वर्ष ) पत्नी अरुण निवासिनी पन्थीपुर थाना जलालपुर जनपद अम्वेडकर नगर के रूप में हुई है। मृतक महिला मालीपुर थाना क्षेत्र के गानेपुर पटौहा में अपने भाई सुरेन्द्र तिवारी के यहां काफी दिनों से रह रही थी। बताया जाता है कि मृतक महिला का मानसिक सन्तुलन ठीक नहीं था। उपनिरीक्षक जमशेद हुसैन ने बताया कि शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।