अंबेडकरनगर। 21 जनवरी, 2026
पूर्व एमएलसी व सपा नेता विशाल वर्मा के छोटे भाई व क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे स्व. संजय वर्मा की याद में बुधवार को बसखारी कस्बे में अंतरजनपदीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का उद्घाटन हुआ। पूर्व विप सदस्य श्री वर्मा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। खेले गए उद्घाटन मैच में बसखारी की टीम ने बजदहिया पाईपुर को हरा दिया।
स्व. संजय वर्मा स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी व सपा नेता विशाल वर्मा ने कहा कि आज मौजूदा समय में ग्रामीण अंचलों में भी बड़े पैमाने पर क्रिकेट प्रतियोगिताएं हो रही हैं। यदि ग्रामीण क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों को संसाधन मुहैया कराया गया तो निश्चित तौर पर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र व जिले का नाम जरूर करेंगे। उद्घाटन मैच से पहले बसखारी और बजदहिया पाईपुर के खिलाड़ियों से श्री वर्मा ने बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच बसखारी और बजदहिया पाईपुर के बीच खेला गया। बजदहिया पाईपुर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 47 रन ही बना सकी। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बसखारी की टीम ने एक विकेट खोकर मात्र 3.2 ओवर में मैच जीत लिया। उद्घाटन में मास्टर अशोक, अंकुश वर्मा, मास्टर जितेन्द्र, राकेश मास्टर, सेठ देवकी नन्दन, अमन सिंह, संजय वर्मा, सैफ सिद्दकी, मोनू वर्मा, संतोष यादव, प्रीत यादव, नीरज सिंह राजपूत, शिवम वर्मा, श्रवण, प्रदीप, विजय, सैफ सिद्दकी, मोनू वर्मा, संतोष यादव, प्रीत यादव, नीरज सिंह राजपूत, शिवम वर्मा, श्रवण, प्रदीप, विजय सोनकर, दीपू यादव, न्यू ताज रेस्टोरेंट बसखारी के प्रो. नौशाद खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।











































