अंबेडकरनगर। 11 अक्टूबर, 2020
जिले के महरुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय महरुआ बाजार में बंगाली मिष्ठान भंडार पर काम कर रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव फांसी के फंदे से लटकते हुए मिला। मृतक युवक पश्चिम बंगाल का निवासी था। इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।
महरुआ बाजार में विजय विश्वास की बंगाली मिष्ठान भंडार के यहां मिठाई बनाने वाला संजीत सरकार ( 28 वर्ष ) पुत्र चखन सरकार निवासी चूआ डग्गा थाना चकदहा जिला नदिया, पश्चिम बंगाल की लाश शनिवार सुबह दुकान के ऊपर लगे बांस बल्ली से लटकती मिली। घटना की जानकारी महरुआ पुलिस को दी गई। मृतक युवक पिछले एक साल से इसी दुकान पर मिठाई बनाने का काम करता था । महरुआ एसओ शंभूनाथ ने दुकान मालिक के हवाले से बताया कि रात में भोजन करने के बाद लकड़ी के बने कमरे मे युवक सो गया था। सुबह उसकी लटकती हुई लाश मिली। मृतक युवक के गांव के रहने वाला संजय ने बताया कि पश्चिम बंगाल की एक लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था, दिन रात वह उसी से बातें किया करता था । एसओ ने बताया कि पीएम के बाद घरवालों की मांग पर एंबुलेंस से युवक के शव को पश्चिमी बंगाल के लिए रवाना कर दिया गया है।