अंबेडकरनगर। 30 नवंबर, 2021 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
बसखारी बाजार से करीब 12 किमी दूर टांडा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी भोजपुर गांव में जमीनी विवाद में धारदार हथियार से अंकित यादव ( 35 ) पुत्र अभयराज यादव की हत्या से जितने गमजदा वहां के लोग हैं। उससे कम गम का माहौल बसखारी बाजार में नहीं है। यानी इस हत्याकांड से पकड़ी भोजपुर के तरह बसखारी बाजार के लोग भी बेहद सदमे में हैं।
बसखारी बाजार में मुख्य चौक से थोड़ी ही दूर पर अकबरपुर रोड पर यादव लस्सी भंडार के नाम से मृतक अंकित यादव की यादव लस्सी भंडार के नाम से लस्सी की मशहूर दुकान है। गर्मियों के मौसम में अंकित के हाथों बनी हुई बेहतरीन लस्सी लेने के लिए लोगों की यहां काफी भीड़ जमा रहती थी। यहां तक की आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, लखनऊ समेत पूर्वांचल के कई जनपदों के यात्री अपनी दो व चार पहिया वाहनों को खड़ा करके अंकित के हाथों से बनी लस्सी व उसके जायके के लिए लोग कतारों में खड़े रहते थे।
मंगलवार दोपहर में बसखारी कस्बे के आम लोगों व व्यापारियों को यह जानकारी हुई कि भूमि विवाद में अंकित की हत्या कर दी गई है तो इस पर लोगों को यह विश्वास ही नहीं हो पा रहा था। अंकित की हत्या की खबर से बसखारी के हर आम व खास लोग काफी सकते में हैं। यहां हर किसी के जुबान पर यह चर्चा है कि अब अंकित के हाथों बनी लस्सी फिर कभी किसी को नसीब नहीं होगी। भले ही मृतक अंकित का विपक्षियों से उनका जमीनी विवाद रहा हो लेकिन बसखारी बाजार में वह काफी मिलनसार, मृदुभाषी व सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे।