अंबेडकरनगर। 20 सितंबर, 2021
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर रविवार को पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी की पहल पर एक दर्जन जायरीनों में व्हील चेयर का वितरण किया। व्हील चेयर पाते ही सभी विकलांग जायरीन भावुक हुए और उनकी आंखों में खुशी के आंसू देखे गए।
सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां और थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडेय व तंजीम खुद्दामे आस्ताना के अध्यक्ष मौलाना कासिम के हाथों बारी-बारी से विकलांग जायरीनों में व्हील चेयर का वितरण किया गया। व्हील चेयर वितरण समारोह को संबोधित करते हुए ़पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू ने कहा कि दरअसल जायरीनों/दर्शनार्थियों की खिदमत करना ही सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की सच्ची श्रदांजलि है। आले मुस्तफा छोटे बाबू ने कहा कि वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान देश भर के जायरीनों में राशन सामग्रियों का वितरण किया जा चुका है। आने वाले समय में दरगाह के जायरीनों को और भी सहूलियतें मुहैया करायी जाएंगी। अंत में सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ ने व्हील चेयर प्राप्त करने वाले सभी विकलांग जायरीनों के हक में खास दुआएं भी मांगी। कार्यक्रम में सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, कारी अशरफ रजा, समाजसेवी मोहम्मद अशरफ उर्फ बड़े बाबू, लड्डू खादिम, कितमिर अशरफ, सै. अजीज अशरफ, जहांगीर अशरफ, दस्तगीर अशरफ, अब्दुल लतीफ अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।