अंबेडकरनगर। 18 नवंबर, 2025
अपर जिला जज त्वरित प्रथम की अदालत की ओर से किछौछा नगर पंचायत चेयरमैन पद का चुनाव निरस्त करने के आदेश के बाद मंगलवार को निकाय कार्यालय में मंगलवार को सामान्य तरीके से आफिस के कार्य का संचालन होता रहा। ईओ की मौजूदगी में ऑफिस के दर्जन भर स्टाफ कामकाज को सामान्य तरीके से निपटाते हुए देखे गए।
अधिशासी अधिकारी कक्ष में ईओ संजय जैसवार सुबह और दोपहर समेत दोनों पालियों में अपने मातहतों के साथ दैनिक कार्य निपटाते हुए देखे गए। लिपिक कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक अभिषेक कुमार यादव निकाय कर्मचारी राकेश कुमार प्रजापति, सफाई नायक परमेश्वर दत्त पांडेय समेत अन्य स्टाफ के साथ कार्य में लगे रहे। दो चपरासी क्रमशः दिनेश अंकित सिंह भी नगर पंचायत के कार्यों में लगे रहे। वहीं दूसरी ओर कोर्ट के आदेश के बाद चेयरमैन ( निष्कासित ) ओंकार गुप्ता और उनके समर्थकों ने किछौछा नगर पंचायत कार्यालय से दूरी बनाए रखा। जिसके कारण कार्यालय में शोर गुल के बजाए शांति बनी रही। मंगलवार को निकाय कार्यालय में चेयरमैन कक्ष में ताला नहीं लगा था। लेकिन दरवाजा बंद रखा हुआ दिखाई मिला। कोर्ट के आदेश से पहले आमतौर पर चेयरमेन ओंकार गुप्ता की निजी गाड़ी नगर पंचायत कार्यालय के सामने सुबह से लेकर देर शाम तक खड़ी रहती थी और समर्थकों का जमावड़ा भी लगा रहता था। लेकिन अब यह नजारा देखने को नहीं मिल रहा है। उधर, ईओ किछौछा संजय जैसवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश के क्रम में जिला प्रशासन से मार्ग दर्शन मिलने का उन्हें इंतजार है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि अगले एक या दो दिनों के अंदर डीएम के निर्देश पर चेयरमैन के स्थान पर कामकाज ( वित्तीय ) को निपटाने के लिए किसी प्रशासक की जल्द तैनाती की उम्मीद है।










































