जलालपुर/अंबेडकरनगर। 24 अक्तूबर, 2025
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार पद्मश्री अनवर जलालपुरी के परिवार से मिलने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर कवि अतुल श्रीवास्तव उर्फ़ अतुल अजनबी शाम उनके आवास पहुंचे, अतुल अजनबी के आगमन के सूचना मिलने पर जलालपुर के साहित्य प्रेमियों ने साहित्यिक संस्था अदबशाला अनवर जलालपुरी फाउंडेशन के तत्वाधान में एक सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन करके अतुल अजनबी को अनवर जलालपुरी शान-ए-अवध सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर मुनीर अहमद ने की जबकि संचालन डॉ. जीशान हैदर मुख्य अतिथि के रूप में संजय खन्ना और आरिफ नागपुरी मौजूद थे। अतुल अजनबी ने जलालपुर के साहित्यिक प्रेमियों और पद्मश्री अनवर जलालपुरी के परिवार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जलालपुर के साहित्य प्रेमियों ने जो सम्मान दिया है में उसका आभारी हूं, उन्होंने अनवर जलालपुरी से जुड़ी अनेक यादों को साझा किया इस अवसर पर लोगों ने अतुल अजनबी की शानदार ग़ज़लों गीतों का आनंद लिया इस कार्यक्रम में सरवर जलालपुरी ,महशद जलालपुरी, इनाम जलालपुरी, साजिद जलालपुरी, मजहर जमाल जलालपुरी, साबिर जलालपुरी, तनवीर जलालपुरी, अकरम जलालपुरी व अन्य ने अपनी अपनी ग़ज़लें कामयाबी के साथ पेश की।
कार्यक्रम में पद्मश्री अनवर जलालपुरी के बेटे शाहकार आलम जलालपुरी और अदब शाला अनवर जलालपुरी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. हसन सईद ने अतुल अजनबी समेत अन्य लोगों का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद हमजा, मोहम्मद बदीउज्जमा, जिब्राइल अहमद, अनीस अहमद व अन्य लोग मौजूद रहे।








































