अंबेडकरनगर। 02 नवंबर, 2021
जिले के बसखारी थाना से करीब 4 किमी की दूरी पर मसड़ा हाई-वे के पास ( बरहीं ) बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान पर धावा बोला। मकान के अंदर घुसकर कई कमरों का ताला तोड़ कर करीब साढ़े बारह लाख के सोने-चांदी के आभूषण व ढाई लाख नगदी समेत लगभग 15 लाख के सामानों को पार कर दिया। पिछले कुछ दिनों से यह मकान बंद पड़ा हुआ था।
मुलतः बसखारी ब्लाक के सेमऊर खानपुर निवासी बृजराज पुत्र रामदुलार का ससुराल मसड़ा ( बरही ) में है और यहीं पर रहने के लिए उन्होंने बेशकीमती मकान बनवाया है। वे अपने परिजनों के साथ दिल्ली में भी रहते हैं। चोरों को यह जानकारी थी कि वर्तमान में बृजराज समेत उनके परिवार को कोई भी व्यक्ति मकान में नहीं रह रहा है। संभवतः इसी का फायदा उठा कर चोरों ने मकान पर धावा बोला। बताया जाता है कि चोरों ने पहले प्रवेश द्वार पर लोहे के दरवाजे पर लगा ताला तोड़ा। उसके बाद करीब पांच कमरों का ताला बारी-बारी से तोड़ डाला। अलग-अलग कमरों में रखे हुए आभूषण के कई बक्सों को उठा ले गए और मकान से दो सौ मीटर दूर एक तालाब के पास गए। यहीं पर सभी बक्सों का ताला तोड़ कर करीब साढ़े 12 लाख के सोने-चांदी के गहनों को पार कर दिया। यह चोर मकान के एक कमरे से ही ढाई लाख नगद भी उठा ले गए थे। बृजलाल के साले सुनील पुत्र राम उजागिर ने बताया कि उनके जीजा बृजराज अपने परिवार के साथ दिल्ली से घर आ रहे हैं। मंगलवार रात में पहुंचते ही थाने में तहरीर दी जाएगी। उधर, थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है। हल्का एसआई को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। डायल 112 पुलिस टीम भी गई थी। तहरीर मिलते ही संभावित विधिक कार्रवाई की जाएगी।